नगर पंचायत की सामान्य बैठक में कई निर्णय
दलसिंहसराय. नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. वैसे वार्डो जिनमें अब तक कार्य आरंभ नहीं हुआ है. उनके अभिकर्ता को अविलंब कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित करने अथवा निविदा रद्द करने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं […]
दलसिंहसराय. नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. वैसे वार्डो जिनमें अब तक कार्य आरंभ नहीं हुआ है. उनके अभिकर्ता को अविलंब कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित करने अथवा निविदा रद्द करने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं शहरी क्षेत्र में चल रही प्रक्रिया के तहत सफाई कार्य जारी रखने व संपत्ति कर आम करदाताओं से लेने में वार्ड पार्षद से सहयोग की अपील की गयी. ताकि शहर का विकास हो सके और निर्धारित लक्ष्य पूर्ति न होने की स्थिति में विकास की राशि से वंचित न रहना पड़े. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों व राशन विक्रेताओं के क्रियाकलापों के संतोषजनक न होने की बात पार्षदों ने रखी. इसके निगरानी किये जाने की आवश्यकता बताते हुए पाए जाने वाली कमियों के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित किये जाने पर सहमति बनी. प्रत्येक वार्ड में आधार कार्ड निर्माण के लिए केंद्र की स्थापना को लेकर एसडीओ से अनुरोध का निर्णय भी लिया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद सुरेंद्र पासवान, वार्ड पार्षद देवभूषण चौधरी, दीपा देवी, अरुण कुमार गुप्ता, मो. सुलेमान, गीता देवी, रेखा देवी, शैलेंद्र कुमार चौधरी, अनिल कुमार नायक, संगीता देवी व इओ नीलाभ कृष्ण मौजूद थे.