वाहन भाड़ा निर्धारण को ले हुई बैठक
बिथान. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों व वाहन मालिकों की बैठक बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें वाहन मालिकों से भाड़ा का दर प्रति किलो मीटर एक रुपये करने क ो लेकर चर्चा की गयी. लेकिन वाहन मालिक इस पर सहमत नहीं हुये. उनका बताना था कि वाहनों के पार्ट […]
बिथान. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों व वाहन मालिकों की बैठक बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में हुई. इसमें वाहन मालिकों से भाड़ा का दर प्रति किलो मीटर एक रुपये करने क ो लेकर चर्चा की गयी. लेकिन वाहन मालिक इस पर सहमत नहीं हुये. उनका बताना था कि वाहनों के पार्ट पूर्जों की मूल्य वृद्धि को देखते हुए पूर्व निर्धारित भाड़ा लेने की बात रखी. जबकि जनप्रतिनिधि 1 रुपये किलोमीटर भाड़ा लेने पर अड़े रहे. इसके कारण बिथान, हसनपुर, ठठेरवा पथ पर वाहनों का परिचालन बंद रखा गया. इस करण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं संर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि अगर एक रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भाड़ा नहीं लिया गया तो आगामी 5 जनवरी से इसके विरोध में चक्का जाम आंदोलन करने की बात कही. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद महतो, वीरेंद्र मंडल, श्रवण यादव आदि मौजूद थे.