13वीं वित्त की राशि से बनेगा मार्के ट कॉम्प्लेक्स
पटेल मैदान में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमा समस्तीपुर. जिला परिषद के आय का अब अपना स्रोत होगा. जिला परिषद की खाली भूमि पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, विवाह भवन, सभाकक्ष व कार्यालय भवन 13वीं वित्त की राशि से बनायी जायेगी. लगभग 140 दुकान मार्केट कॉम्प्लेक्स में बनाने की कार्ययोजना है. डीडीसी आरके शर्मा की मानें […]
पटेल मैदान में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमा समस्तीपुर. जिला परिषद के आय का अब अपना स्रोत होगा. जिला परिषद की खाली भूमि पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, विवाह भवन, सभाकक्ष व कार्यालय भवन 13वीं वित्त की राशि से बनायी जायेगी. लगभग 140 दुकान मार्केट कॉम्प्लेक्स में बनाने की कार्ययोजना है. डीडीसी आरके शर्मा की मानें तो 13वीं वित्त की राशि से मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. स्वीकृति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. वहीं एसजीएसवाइ के तहत जिले के सभी प्रखंडों में सड़क किनारे बने मार्केट कॉम्प्लेक्स को अतिक्रमणमुक्त करा बेरोजगारों को आवंटित कर रोजगार देने की भी पहल की जायेगी. वहीं शहर के पटेल मैदान में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा व गोलंबर पर डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा अधिष्ठापन के लिए नगर परिषद के इओ को विशेष दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही समस्तीपुर अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय के चहारदीवारी का निर्माण कार्य का जिम्मा डीब्लूओ व डीइओ को दिया गया.