शराब दुकान पर मारपीट में अलग अलग शिकायत दर्ज
विद्यापतिनगर. प्रखंड के राजा चौक स्थित विदेशी शराब की दुकान पर ग्राहक एवं विक्रेता के बीच मारपीट में दोनों पक्ष ने अलग अलग शिकायत दर्ज करायी है़ विक्रेता राहुल कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी. अपनी शिकायत में कहा है कि तीन युवक जिसे वह पहचानता है कम कीमत में शराब की बोतल मांग […]
विद्यापतिनगर. प्रखंड के राजा चौक स्थित विदेशी शराब की दुकान पर ग्राहक एवं विक्रेता के बीच मारपीट में दोनों पक्ष ने अलग अलग शिकायत दर्ज करायी है़ विक्रेता राहुल कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी.
अपनी शिकायत में कहा है कि तीन युवक जिसे वह पहचानता है कम कीमत में शराब की बोतल मांग रहा था़ इससे इनकार करने पर उन सबों ने मारपीट कर घायल कर दिया़ इस क्रम में उसका दो सेट मोबाइल गल्ला में रखे पच्चीस हजार रुपये ले लिया़ वहीं पिस्टल का भय दिखा षोर मचाने से मना किया़ एसएचओ सुनील कुमार ने आरोपित तीन युवक पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान को गति दिया है़.
दूसरी ओर शराब खरीदने वाला युवक बाजिदपुर निवासी संजय कुमार उर्फ गोपाल साह ने इस घटना को लेकर समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा है कि अधिक कीमत मांगे जाने का विरोध करने पर विक्रेता ने उसके साथ मारपीट कर गले का चैन छीन लिया़ मौके पर पहुंचे एसएचओ ने उल्टे हम पर कार्रवाई करने की बात कही़