श्रमिकों को मिले योजनाओं का पूरा लाभ : डीएम
फोटो संख्या : 3 व 4 एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का डीएम ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, समस्तीपुरउच्च विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण में श्रम विभाग के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ शत […]
फोटो संख्या : 3 व 4 एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का डीएम ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, समस्तीपुरउच्च विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण में श्रम विभाग के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत श्रमिकों को मिले. योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हो ताकि लाभुकों को इसकी जानकारी मिल सके. डीइओ बीके ओझा ने सभी श्रमिकों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी स्तर के विद्यालयों में श्रमिक वर्ग के बच्चों का नामांकन लेना है. बाल कल्याण समिति के सदस्य ओम प्रकाश पांडेय ने श्रमिकों को बच्चों से संबंधित कानूनी पहलुओं व समिति क ी भूमिका के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया. श्रम अधीक्षक कृषि श्रमिक शिवनाथ पांडेय व सामान्य जय किशुन दास ने विस्तारपूर्वक श्रमिकों को विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रशिक्षण सुनील कुमार सिंह, आरके वर्मा ने श्रमिकों को प्रशिक्षण सत्र में योजनाओं से जुड़े लाभों को बताते हुए हर हाल में इसके प्रति सजग रहने का आग्रह किया. प्रशिक्षण शिविर में नवल शंकर सिंह, तेजपाल सिंह सहित कई श्रमिक मौजूद थे. श्रम अधीक्षक ने बताया कि एक दिनी प्रशिक्षण के तहत श्रमिकों को प्रशिक्षण-प्रमाण पत्र, मजदूरी 177 रुपये व आनेजाने का भाड़ा 80 रुपये प्रदान किये गये.