मैरुन कलर स्कॉर्पियो की पुलिस को थी तलाश हर वाहन को पुलिस खंगाला, नहीं मिली सफलताकई थाने की पुलिस जुटी थी अभियान में प्रतिनिधि, कल्याणपुरसमस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली एसएच से होकर हथियारों का जखीरा गुजरने से पहले पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद महकमा सतर्क रहा. हालांकि सघन जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग सका. लेकिन इस सूचना के बाद से पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की खेप शुक्रवार की रात एक मैरुन कलर की स्कॉर्पियो से दरभंगा की ओर जाने वाली है. सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली मुख्य पथ और इस पथ से जुड़ने वाली सभी सड़कों पर कड़ी पहरेदारी शुरू कर दी गयी. सूत्रों की मानें तो पूसा, चकमेहसी, कल्याणपुर, समस्तीपुर, मथुरापुर ओपी समेत अन्य थानों की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही. इस पथ से शुक्रवार की संध्या के बाद गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच पड़ताल शुरू की गयी. यह क्रम रात भर जारी रहा. लेकिन पुलिस को न तो मैरुन कलर की गाड़ी मिली और न ही किसी वाहन में कोई आपत्ति जनक वस्तु ही धरा जा सका. असके बाद अगली सुबह पुलिस सामान्य स्थिति में आयी. इस घटना क्रम का न तो पुलिस महकमा ही कुछ बोलने को तैयार है और न ही आम लोगों को इसकी भनक लग सकी. हालांकि कुछ तीन और चार पहिया वाहनों के संचालक जो जांच पड़ताल के जद में आये थे उनकी जुबान से यह रहस्य सामने आया है.
हथियार के जखीरे को ले रातभर खाक छानती रही पुलिस
मैरुन कलर स्कॉर्पियो की पुलिस को थी तलाश हर वाहन को पुलिस खंगाला, नहीं मिली सफलताकई थाने की पुलिस जुटी थी अभियान में प्रतिनिधि, कल्याणपुरसमस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली एसएच से होकर हथियारों का जखीरा गुजरने से पहले पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद महकमा सतर्क रहा. हालांकि सघन जांच पड़ताल के बाद भी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है