अपराधियों को नहीं वख्शा जायेगा : मंत्री
सरायरंजन. मृत व्यवसायी बाबू साहेब झा के परिजनों से मिल जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं वख्शा जायेगा. हरहाल में उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण पर एसपी को खुद मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. […]
सरायरंजन. मृत व्यवसायी बाबू साहेब झा के परिजनों से मिल जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं वख्शा जायेगा. हरहाल में उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण पर एसपी को खुद मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई है. श्री चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मृतक का व्यवसाय फिर से चालू कराया जा सके. मौके पर प्रखंड दजयू रामाश्रय प्रसाद, संत रामाश्रय ईश्वर, विपिन कुमार ईश्वर, ललन कुमार ईश्वर, रामलाल झा, अजत्ीा कुमार झा आदि मौजूद थे.