दुगोला कार्यक्रम में चली पचीस चक्र गोलियां, दो जख्मी
थाना क्षेत्र के डूमरी उत्तरी पंचायत वार्ड-8 में बुधवार की देर रात 25 चक्र गोलियां चली
मोहनपुर. थाना क्षेत्र के डूमरी उत्तरी पंचायत वार्ड-8 में बुधवार की देर रात 25 चक्र गोलियां चली. इसमें दो लोग जख्मी हो गये. मामले में करीब दो दर्जन लोग संदेह के घेरे में हैं. डुमरी उत्तरी पंचायत की वार्ड संख्या आठ में बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी ने समूचे गांव में सनसनी फैला दी. गोलियों की तरतराहट से लोग भयभीत हो गये. जब तक मामला समझ में आता, तब तक करीब 25 चक्र गोलियां चल चुकी थी, पुलिस सूत्रों ने इतने चक्र की गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय सूत्रों ने इस बात को लेकर दावा किया है कि देर रात तक गोलीबारी होती रही. इस गोलीबारी में 25 चक्र से कम गोलियां नहीं चली होगी. घटना स्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए गए हैं. इस घटना में दो लोगों को घायल होने की सूचना है. उनका इलाज पीएमसीएच में हो रहा है. इस संबंध में स्थानीय थाने में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई जा सकी है. सूत्रों ने बताया कि डुमरी उतरी पंचायत की छोहिया देवी का श्राद्ध कार्यक्रम हुआ था. छोहिया देवी के कोई बेटा नहीं है, दो बेटियां ही हैं. उनके वैशाली जिले के पहाड़पुर गांव के हजारी चौधरी के पुत्र रामबाबू चौधरी एवं समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के चकसलेम गांव के भजन राय के पुत्र संतोष राय नामक दामादों ने श्राद्ध का भोज दिया था. भोज के बाद स्थानीय ग्रामीणों के फरमाइश पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के धमौन गांव का उमेश यादव और वैशाली जिले के राघोपुर गांव के वाल्मीकि पासवान के बीच सांगितिक मुकाबला चल रहा था. मुकाबले में नृत्यांगनाओं का नृत्य भी चल रहा था. कार्यक्रम के बीच में नृत्यांगनाओं से अश्लील व्यवहार की घटना हुई. इस घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने लगा. कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. मामला नियंत्रण में नहीं होने के बाद डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर कार्यक्रम को रुकवा दिया. पुलिस के चले जाने के बाद कुछ लोगों ने कार्यक्रम फिर से शुरू करवा दिया. उसके बाद दोबारा तनाव बढ़ गया और गोलीबारी शुरू हो गयी. इस घटना में महेश्वर राय के पुत्र रविंद्र राय (37) एवं धनेश्वर राय के पुत्र सूरज कुमार (26) की घायल होने की सूचना है. घायलों की चिकित्सा पीएमसीएच में चल रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है