डाकघरों में किसान विकास पत्र की बुकिंग शुरू

निर्धारित प्रपत्र में मांगे जा रहे आवेदनसौ महीने में दोगुनी होगी जमा राशि प्रतिनिधि, समस्तीपुर किसान विकास पत्र के लिए लोगों का इंतजार की घडि़यां खत्म होती दिख रही है. जिले के प्रधान डाकघर समेत सभी उप डाकघरों में किसान विकास पत्र के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी गयी है. इस बाबत जनसंपर्क निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

निर्धारित प्रपत्र में मांगे जा रहे आवेदनसौ महीने में दोगुनी होगी जमा राशि प्रतिनिधि, समस्तीपुर किसान विकास पत्र के लिए लोगों का इंतजार की घडि़यां खत्म होती दिख रही है. जिले के प्रधान डाकघर समेत सभी उप डाकघरों में किसान विकास पत्र के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी गयी है. इस बाबत जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि फिलहाल ग्राहकों को राशि जमा करने के बाद प्रारंभिक रसीद एनसी 4 जारी किया जा रहा है. बांड पेपर विभाग के पास आने के बाद ग्राहकों को उपलब्ध कराया जायेगा. ग्राहक किसान विकास पत्र के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देंगे. राशि जमा के साथ ही पहचान पत्र की छाया प्रति भी विभाग को देनी होगी. इसके साथ ही तय सीमा से अधिक की राशि जमा करने पर ग्राहकों को पैन संख्या भी आवेदन के साथ देना होगा. किसान विकास पत्र बिक्री के लिए उन्हीं डाकघरों का चयन किया गया है जहां राष्ट्रीय बचत पत्र की बिक्री की जाती है. बीते नवंबर महीने में सरकार ने किसान विकास पत्र की बिक्री को हरी झंडी दी थी. बताते चलें कि आम लोगों के बीच किसान विकास पत्र, बचत योजनाओं में सबसे अधिक लोकप्रिय रहा है. सौ महीने में दोगुनी राशि मिलने व कर बचत में लाभ के कारण यह योजना जनप्रिय रहा है. वित्तीय वर्ष के अंतिम अवसर को देखते हुए लोग बचत योजनाओं का लाभ लेने व कर छूट का उपयोग करने के लिए केवीपी को तलाश रहे थे.

Next Article

Exit mobile version