आरएम डॉट्स प्रोवाइडर बन कर खोलें सेंटर
फोटो संख्या : 7 समस्तीपुर. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को ममता एचआइएमसी के तत्वावधान में रुरल हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (आरएचसीपी) व टीबी रोगियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसे संबोधित करते हुए टीबी विभाग के मुख्य चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने कहा कि ममता एचआइएमसी से जुड़े आरएचसीपी जिले के सभी यक्ष्मा जांच केंद्र […]
फोटो संख्या : 7 समस्तीपुर. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को ममता एचआइएमसी के तत्वावधान में रुरल हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (आरएचसीपी) व टीबी रोगियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. इसे संबोधित करते हुए टीबी विभाग के मुख्य चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने कहा कि ममता एचआइएमसी से जुड़े आरएचसीपी जिले के सभी यक्ष्मा जांच केंद्र (डीएमसी) में रेफरल स्लीप के साथ बलगम की जांच के लिए भेंजे. जहां संदिग्ध टीबी रोगियों की जांच होगी. उन्होंने सभी आरएम से डॉट्स प्रोवाइडर बनकर डॉट्स सेंटर खोलने का भी आग्रह किया. वहीं मरीजों से उन्होंने कहा कि इलाज में कोई भी परेशानी हो तो इसकी जानकारी सेहतकर्मियों को शीघ्र दें. दूसरे लोगों में भी टीबी के लक्षण दिखाई दे तो उसकी जांच कराने के लिए प्रेरित करें. वहीं ममता एचआइएमसी के राज्य समन्वयक रंजन कुमार, जिला समन्वयक प्रमोद कुमार, एसटीएस मो. जमालुद्दीन, डीपीएस ज्योति कुमार, टीबी फोरम के सदस्य राजीव गौतम, एनजीओ अमित कुमार वर्मा, संजय कुमार बबलू आदि ने टीबी रोगियों से नशापान नहीं करने करने, दवा नियमित रूप से लेने, दो दो माह पर जांच कराने की अपील की. साथ ही नियमित रूप से भोजन जलपान करने का भी सुझाव दिया. मौके पर आरएचसीपी विजेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, चिरंजीव कुमार, रामानंद चौधरी, बैद्यनाथ सिंह, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद थे.