आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अब 12 से 2 बजे तक होगा
समस्तीपुर. शीतलहर व अत्यधिक ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है. केंद्रों का संचालन अब 12 से 2 बजे तक किया जायेगा. विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा को स्थिल करते हुए 3-6 वर्ष तक के बच्चों […]
समस्तीपुर. शीतलहर व अत्यधिक ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है. केंद्रों का संचालन अब 12 से 2 बजे तक किया जायेगा. विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा को स्थिल करते हुए 3-6 वर्ष तक के बच्चों को भोजन खिलाकर घर भेज दिया जायेगा. इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि सभी परियोजनाओं को इसकी जानकारी भेज दी गयी है. बताते चलें कि फिलवक्त केंद्रों का संचालन 10 से 2 बजे तक किया जा रहा था. नया निर्देश 26 जनवरी तक लागू रहेगा.