बीस सूत्री की बैठक में छाये रहे कई मुद्दे

कल्याणपुर. स्थानीय पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामदेव महतो ने की. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने एक वर्ष बाद बीस सूत्री की बैठक होने एवं पूर्व बैठक के निर्णय पर अमल नहीं होने एवं सदस्यों को ससमय बैठक की सूचना नहीं मिलने से आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

कल्याणपुर. स्थानीय पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामदेव महतो ने की. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने एक वर्ष बाद बीस सूत्री की बैठक होने एवं पूर्व बैठक के निर्णय पर अमल नहीं होने एवं सदस्यों को ससमय बैठक की सूचना नहीं मिलने से आक्रोशित सदस्यों ने जमकर बवाल काटा. सदस्य वीणा देवी ने शिक्षकों के वैधता की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की. बीस सूत्री कार्यालय खोलने की मांग की. सदस्यों ने ठेला पर किरोसीन तेल केंद्रों पर नहीं पहुंचने की शिकायत एमओ से की. एमओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं सदस्यों द्वारा शौचालय निर्माण में 1500 रुपये की दर से अवैध उगाही का मामला भी उठाया. इसपर बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई होने की बात कही. अध्यक्ष ने धान की खेती के समय का डीजल अनुदान का भुगतान किसानों को अब तक नहीं होने पर क्षोभ जताया. साथ ही बीएओ से इसका भुगतान करने की मांग की. नहीं तो सदन के माध्यम से बिहार सरकार को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर रामचंद्र राय, शशिधर सिंह, देवन साह, हरिनंदन महतो, बीडीओ धनंजय कुमार, बीइओ ललन ठाकुर, सीआइ अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version