कन्या सुरक्षा के लिए बनाएं जन्म प्रमाण पत्र
समस्तीपुर. स्थानीय बाल विकास परियोजना समस्तीपुर ग्रामीण की सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ संगीता कुमार ने की. उन्होंने बताया कि नये वर्ष के साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जायेगा. उन्होंने समस्तीपुर ग्रामीण व पूसा के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों क ी सहायिकाओं को भी संबंधित […]
समस्तीपुर. स्थानीय बाल विकास परियोजना समस्तीपुर ग्रामीण की सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ संगीता कुमार ने की. उन्होंने बताया कि नये वर्ष के साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जायेगा. उन्होंने समस्तीपुर ग्रामीण व पूसा के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों क ी सहायिकाओं को भी संबंधित क्षेत्र के सहायिका वहां के लाभ लेने वाले अभिभावकों से अविलंब इनका जन्म प्रमाण पत्र बना लेने की बात कही. साथ ही बच्चों को अंडा उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया. ससमय टीएचआर वितरण करने का निर्देश दिया गया. वहीं केंद्र में टीकाकरण व पेंटावेलेंट के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी. सेविकाओं से 20 दिसंबर को आहूत सामाजिक अंकेक्षण के कार्रवाई की समीक्षा की गयी. मौके पर परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थे.