साइकिल की राशि के लिए किया एनएच जाम

फोटो फारवार्ड :::::::::::ताजपुर. हाइस्कूल की छात्राओं ने साइकिल की राशि नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को कोल्ड स्टोर चौक के पास एनएच 28 जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण आवगमन घंटों बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन एवं सीओ भारत भूषण ने छात्राओं को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

फोटो फारवार्ड :::::::::::ताजपुर. हाइस्कूल की छात्राओं ने साइकिल की राशि नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को कोल्ड स्टोर चौक के पास एनएच 28 जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण आवगमन घंटों बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन एवं सीओ भारत भूषण ने छात्राओं को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. छात्राओं ने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल के नवम वर्ग की 130 छात्राओं के बीच साइकिल की राशि का वितरण नहीं किया गया. एचएम द्वारा अगले वर्ष विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद छात्राओं को राशि मुहैया कराये जाने की बातें कही जाती रही है. सोमवार को नवम वर्ग छात्र एवं छात्राओं के बीच साइकिल कि राशि का वितरण किया जाना था जिसका छात्राओं ने विरोध कर एनएच 28 जाम कर दिया. स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ शिक्षकों ने बैठक कर वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए छात्राओं से शांति बहाल करने की अपील की गयी. साइकिल की राशि से वंचित छात्राओं ने इस संबंध में बीडीओ को आवेदन देकर अविलंब राशि वितरण कराने की मांग की है. इस संबंध में स्कूल के एचएम ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ छात्रों के बीच राशि कम आने के कारण साइकिल की राशि का वितरण नहीं किया जा सका था जिसके लिए विभाग को कई बार पत्र लिखा गया था.

Next Article

Exit mobile version