सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्र म

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के सतमलपुर स्थित बोधिवृक्ष ज्ञान निकेतन में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्र म का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यूथ क्लब औसेफा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्र म का उद्घाटन युवा समन्वयक रवींद्र मोहन ने किया. उन्होंने युवाओं को ग्राम स्तर पर सामाजिक कार्य करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के सतमलपुर स्थित बोधिवृक्ष ज्ञान निकेतन में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्र म का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में यूथ क्लब औसेफा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्र म का उद्घाटन युवा समन्वयक रवींद्र मोहन ने किया. उन्होंने युवाओं को ग्राम स्तर पर सामाजिक कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. साथ ही तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो आत्मनिर्भर बनने की बातें कही. कार्यक्र म को जिला स्वयंसेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू, वेलविर्सटी के सचिव अमति कुमार मधुकर, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, संतोष कुमार, लेखापाल शंकर चौधरी, रघुनाथ प्रसाद, प्रेमचंद राय, अनिल कुमार राय, धर्मिवजय प्रसाद गुप्ता, कर्मिवजय प्रसाद गुप्ता आदि ने संबोधित किया. स्वागत गान रीता कुमारी, अंजलि कुमारी व हिमसुता कुमारी ने प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version