मौत से आहत व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के गुढ़मा गांव निवासी सह सरायरंजन पश्चिमी के मुखिया पूनम देवी के पुत्र शुभम कुमार (20) की रविवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना से आहत सरायरंजन बाजार के व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रख शोक का इजहार किया. इसके कारण पूरे दिन बाजार […]
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के गुढ़मा गांव निवासी सह सरायरंजन पश्चिमी के मुखिया पूनम देवी के पुत्र शुभम कुमार (20) की रविवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना से आहत सरायरंजन बाजार के व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रख शोक का इजहार किया. इसके कारण पूरे दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बताते चलें कि गत 21 दिसंबर की रात सरायरंजन डीह टोल में युवक उस वक्त जख्मी हो गया था जब वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. चिकित्सकों ने आरंभिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया था. जहां प्रभात तारा अस्पताल में उसकी चिकित्सा जारी थी. परंतु रविवार की रात अचानक उसकी मौत हो गयी. इससे आहत पूर्व विधायक संत रामश्रय ईश्वर, सुनील कुमार दीपक, नवीन चौधरी आदि ने शोक जताया है.