सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें मंसूरचक गोविंदपुर के मो. इकबाल व खोकसा के विपिन कुमार शामिल बताये जाते हैं. पुलिस छानबीन में जुटी थी. दूसरी ओर फुटानी […]
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें मंसूरचक गोविंदपुर के मो. इकबाल व खोकसा के विपिन कुमार शामिल बताये जाते हैं. पुलिस छानबीन में जुटी थी. दूसरी ओर फुटानी चौक पर ट्रक की ठोकर से लोकनाथपुरगंज के उपेंद्र महतो के पुत्र राजीव जख्मी हो गया जिसका इलाज जारी है. सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक स्थित काली मंदिर के समीप रविवार की देर रात्रि टेंपो व ठेला की हुई टक्कर में उक्त गांव निवासी कमलेश साह (25) जख्मी हो गया. इसकी चिकित्सा निजी क्लिनिक में करायी गयी. वहीं टेंपो चालक फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई भी प्राथमिकी इस संबंध में दर्ज नहीं करायी गयी है.