स्ेाविका बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुये ग्रामणों ने किया हंगामा
पटोरी. इनसराय पंचायत के वार्ड 14 में सोमवार को अंागनबाड़ी की सेविका एवं सहायिका की बहाली करने गये सीडीपीओ को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण द्वारा सीडीपीओ रेखा कुमारी पर बिना जनप्रतिनिधि को सूचना दिये बगैर एवं वार्ड 14 क ी जगह वार्ड 15 के लाभुक को गुप-चुप ढंग से अपने सेवानिवृत्ति […]
पटोरी. इनसराय पंचायत के वार्ड 14 में सोमवार को अंागनबाड़ी की सेविका एवं सहायिका की बहाली करने गये सीडीपीओ को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण द्वारा सीडीपीओ रेखा कुमारी पर बिना जनप्रतिनिधि को सूचना दिये बगैर एवं वार्ड 14 क ी जगह वार्ड 15 के लाभुक को गुप-चुप ढंग से अपने सेवानिवृत्ति से मात्र दो दिन पहले सेविका एवं सहायिका के बहाल करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद सीडीपीओ ने उक्त पंचायत के वार्ड सदस्य संगीता देवी को विश्वास में लेकर हंगामा मामला को तुल देते हुए अपने कार्यालय पर ही बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दिया. जहां सीडीपीओ ने उक्त वार्ड सदस्य गुट से लगभग 15 से 20 लोगो को जमा कराकर बहाली की प्रक्रिया को शुरू किया गया. इधर मुखिया सुनैना देवी ने बताया कि उक्त वार्ड में होने वाले पद के बहाली के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को प्रखंड बाल विकाश कार्यालय से सूचना नही दिया गया. वहीं मुखिया ने बताया कि उक्त सीडीपीओ अपने सेवानिवृत्ति से मात्र दो दिन पहले पैसे के लेनदेन कर उक्त वार्ड सदस्य के समर्थक जो उक्त पंचायत के वार्ड 15 के निवासी हैं उसकी बहाली करने आये थे. इसके बाद वार्ड 14 के लोगो ने हंगामा किया. इसको तुल देकर सीडीपीओ ने बहाली की प्रक्रिया अपने कार्यालय में ही शुरू कर दिया गया. सीडीपीओ ने बताया कि मै उक्त वार्ड में आमसभा कर बहाली की प्रक्रिया करने गई थी. लेकिन ग्रामीण हंगामा मचाने लगे. बता दे कि संध्या 6 बजे तक उक्त पद पर किसी की बहाली नही हुई थी. लेकिन सीडीपीओ कार्यालय में वार्ड सदस्य समर्थक की भीड़ लगी हुई थी.