शिकायत लेकर अनुमंडल पहुंचे लोग
एसडीओ ने जांचोपरांत कार्रवाई का दिया आश्वासनरोसड़ा. सिंघिया प्रखंड के मुसहर समुदाय के लोगों ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ कुन्दन कुमार को सौंपा़ सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में बिजली सदा, शोभिन सदा, राजकुमार सदा, शमबोल सदा, लालचन सदा, राजा सदा, लाला सदा, माधुरी देवी, बिजली देवी […]
एसडीओ ने जांचोपरांत कार्रवाई का दिया आश्वासनरोसड़ा. सिंघिया प्रखंड के मुसहर समुदाय के लोगों ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ कुन्दन कुमार को सौंपा़ सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में बिजली सदा, शोभिन सदा, राजकुमार सदा, शमबोल सदा, लालचन सदा, राजा सदा, लाला सदा, माधुरी देवी, बिजली देवी आदि ने गांव के कतिपय लोगों पर जान मारने एवं घर जला देने संबंधी धमकी दिये जाने की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है़ उक्त मामले संबंधी प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंघिया थाना के भाईरसो गांव के महादलित समुदाय के लोगों ने सरपंच, थानाध्यक्ष एवं एसडीओ को आवेदन देकर खाता नंबर 202 खेसरा नंबर 395 (नया खाता नं़ 57 एवं खेसरा नं़ 156) पर पूर्वजों के समय से ही घर बनाकर रहने की बात कही है़ आवेदकों ने गांव के ही अमरजीत यादव, सुनीता देवी, रेणु देवी, भरोसी शर्मा, नारायण यादव, राम उपेश साहु, अशोक साहु, सुशील साहु, पवन यादव, संतोष यादव, शंभू यादव पर घर में घुसकर बच्चों एवं परिजनों के साथ मारपीट करने तथा घर हटा लेने संबंधी धमकी दिये जाने की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी है़ आवेदकों के प्रतिनिधिमंडल से जानकारी लेते हुए एसडीओ ने जांचोपरान्त उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.