कृषि निदेशक ने किया वीसा का निरीक्षण

फोटो फारवार्ड ::::वीसा फॉर्म के चहारदीवारी से हटायी जायेगी विद्युत पोलपूसा. बॉरोलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया (वीसा) का निरीक्षण कृषि विभाग के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने वरीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने विद्युत संचरण व्यवस्था को देख अविलंब विद्युत पोल व तार को हटाने का निर्देश दिया. फार्म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

फोटो फारवार्ड ::::वीसा फॉर्म के चहारदीवारी से हटायी जायेगी विद्युत पोलपूसा. बॉरोलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया (वीसा) का निरीक्षण कृषि विभाग के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने वरीय अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने विद्युत संचरण व्यवस्था को देख अविलंब विद्युत पोल व तार को हटाने का निर्देश दिया. फार्म में चल रहे अनुसंधान कायार्ें का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग व अन्य कृषि से जुड़े संस्थान वीसा के साथ मिलकर कार्य करेगी. अनुसंधानिक कार्य का डाटा उपलब्ध कराया जायेगा. बताते चलें कि वीसा ने खासतौर से मक्का एवं गेहूं के नवीनतम प्रभेद पर अनुसंधान की जाती है. मौके पर डीएम एम. रामचंद्रुडु, सदर एसडीओ सुधीर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद, एसडीओ प्रभात सिंह, वैज्ञानिक डॉ आरके जाट, डॉ एमएल जाट, यूएसए रिसर्च स्कॉलर कैरोलिन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version