होटल संचालक से विदेशी सैलानियों ऑन लाइन जानकारी तलब
फोटो संख्या : 4सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी ने उठाया कदमसमस्तीपुर. सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को एएसपी आमीर जावेद ने अपने कार्यालय कक्ष में शहर के संचालकों व पूसा के निदेशक प्रशासन के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने सभी होटल […]
फोटो संख्या : 4सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी ने उठाया कदमसमस्तीपुर. सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को एएसपी आमीर जावेद ने अपने कार्यालय कक्ष में शहर के संचालकों व पूसा के निदेशक प्रशासन के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने सभी होटल संचालकों को प्रतिष्ठान में ठहरने वाले खास कर विदेशी सैलानियों की आन लाइन जानकारी तलब की. उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई विदेशी होटल में आकर ठहरें इसकी अविलंब सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना चाहिए. एमिएशन वीजा फोरम रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग के तहत पूसा के निदेशक प्रशासन देवाशीष दत्ता को भी जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इसके साथ ही बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों की भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा जिसकी गतिविधि संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. इससे जहां सुरक्षा मानकों का पूरा पालन हो सकेगा वहीं सरकार को भी इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि समस्तीपुर में प्रति वर्ष कितने विदेशी सैलानी आ रहे हैं.