साक्षरता कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना संपन्न
फोटो संख्या : 7डीएम के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना समस्तीपुर. साक्षर भारत मिशन के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव को पद मुक्त किये जाने से उग्र साक्षरता कर्मी मंगलवार को अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे. लेकिन डीएम के आश्वासन पर देर शाम धरना को समाप्त किया गया. इससे पूर्व धरना सभा को संबोधित […]
फोटो संख्या : 7डीएम के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना समस्तीपुर. साक्षर भारत मिशन के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव को पद मुक्त किये जाने से उग्र साक्षरता कर्मी मंगलवार को अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे. लेकिन डीएम के आश्वासन पर देर शाम धरना को समाप्त किया गया. इससे पूर्व धरना सभा को संबोधित करते हुए टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार महतो व प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष ओम नम शिवाय सिंह ने कहा कि तत्कालीन डीपीओ व जिला परिषद अध्यक्ष के मनमानी से साक्षरता कर्मी त्रस्त हैं. एक सोची समझी साजिश के तहत मुख्य समन्वयक को पद मुक्त किया गया. पद मुक्त करने में भी लापरवाही बरती गयी. जिलाधिकारी को विश्वास में लेकर मुख्य समन्वयक को हटाने की प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मौके पर धरना पर बैठे नंदनी, कल्याणी, अरुण यादव, लक्ष्मी दास, धर्मेंद्र कुमार राय, कैलाश रजक, जगदीश कुमार, मुन्नी कुमारी आदि ने कहा कि अविलंब मुख्य समन्वयक को सम्मानपूर्वक उनके पद पर आसिन किया जायेगा. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन साक्षरता कर्मियों के द्वारा चलाया जायेगा. इधर, एक सूत्री मांग को जब साक्षरता कर्मियों ने जिलाधिकारी के समक्ष रखा तो उन्होंने मुख्य समन्वयक को अविलंब प्रभार दिलाने की बात कही.