जितवारपुर चौथ के लोगों ने सड़क पर उतर मांगा अनाज

फोटो संख्या : 2 दो महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर खफा हुए उपभोक्ता बीडीओ के आश्वासन पर गतिरोध टलासमस्तीपुर . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाला अनाज जितवारपुर चौथ के लाभुकों को पिछले दो महीने से नहीं मिल रहा है. इससे खफा उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह गांव के निकट ही समस्तीपुर रोसड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:03 PM

फोटो संख्या : 2 दो महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर खफा हुए उपभोक्ता बीडीओ के आश्वासन पर गतिरोध टलासमस्तीपुर . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाला अनाज जितवारपुर चौथ के लाभुकों को पिछले दो महीने से नहीं मिल रहा है. इससे खफा उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह गांव के निकट ही समस्तीपुर रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. जिसके कारण इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. सूचना मिलते ही बीडीओ भुवनेश मिश्र मौके पर पहुंचे. लाभुकों से वार्ता आरंभ की. परंतु लोग अनाज उपलब्ध कराये जाने से पहले मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. बीडीओ ने सभी लाभुकों को उनके हक का अनाज हर हाल में उपलब्ध कराये जाने का भरोसा देकर करीब दो घंटे के बाद जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल की. वार्ता के दौरान सुशील देवी, चंदनवती देवी, लीला देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, राधा देवी, फूल कुमारी देवी, सीता देवी आदि का कहना था कि उन्हें राशन मिल रहा था. पिछले दो महीने से विक्रेता राशन उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे हैं. कुछ लाभुक इस बात को लेकर खासे नाराज थे कि उन्हें हर महीने मिलने वाला केरोसिन व अनाज दोनों से वंचित होना पड़ रहा है. बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा देकर आवागमन बहाल कराया. जिसके बाद जाम में फंसी दर्जनों गाडि़यां गंतव्य की ओर रवाना हो सकी.

Next Article

Exit mobile version