कल्याणपुर. विकलांग प्रमाणपत्र की खोज में गायब हुई उनकी महिला पति ने दिया थाने में आवेदन. दोनों बच्चे की आंखे ढूंढ़ रही है मां. प्रखंड के जितवरिया पंचायत से पिछले 22 दिसंबर को विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए निकली गूंगी महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा है. इससे आहत उसके परिजन ने महिला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. बेहद गरीब परिवार के यदु राम की शादी 15 वर्ष पूर्व भागीपट्टी के रीना से हुई थी. जन्म से ही गूंगी रीना शादी के बाद अपने परिवार के साथ बहुत खुश थी. इसी बीच उसने दो बच्चे को भी जन्म दिया. विकलांगता पेंशन को लेकर रीना प्रमाण पत्र के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर पति के साथ गयी थी लेकिन विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर निर्धारित नहीं होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा था. अचानक लौटने के समय से ही गायब हो गयी. तब से उसके परिजन लगातार खोज कर रहे हैं. विगत एक सप्ताह में जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसके गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराते हुए बरामदगी की गुहार पति ने लगायी है. वहीं दोनों नाबालिग बच्चे का भी अपनी मां की खोज में रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रमाणपत्र लाने गयी महिला गायब
कल्याणपुर. विकलांग प्रमाणपत्र की खोज में गायब हुई उनकी महिला पति ने दिया थाने में आवेदन. दोनों बच्चे की आंखे ढूंढ़ रही है मां. प्रखंड के जितवरिया पंचायत से पिछले 22 दिसंबर को विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए निकली गूंगी महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा है. इससे आहत उसके परिजन ने महिला थाना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है