पशुपालकों में बंटी बोनस की राशि

विभूतिपुर . आदर्श दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड विभूतिपुर की ओर से प्रथम बोनस की राशि समारोह आयोजित कर किसानों के बीच बांटा गया. अध्यक्षता राज कुमार महतो ने की. इसमें वर्ष 2012-14 के 191 किसानों के बीच 1 लाख 8 हजार 416 रुपये बोनस के रुप में वितरित किये गये. समारोह के मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:04 PM

विभूतिपुर . आदर्श दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड विभूतिपुर की ओर से प्रथम बोनस की राशि समारोह आयोजित कर किसानों के बीच बांटा गया. अध्यक्षता राज कुमार महतो ने की. इसमें वर्ष 2012-14 के 191 किसानों के बीच 1 लाख 8 हजार 416 रुपये बोनस के रुप में वितरित किये गये. समारोह के मुख्य अतिथि मिथिला दुग्ध शीत केंद्र रोसड़ा के प्रबंधक के राजेश कुमार थे. विशिष्ट अतिथि परमानंद सिंह के अलावा सचिव नवीन कुमार, पशु चिकित्सक डा. योगेंद्र साह, राम यतन राय, राम बालक राय, राम बहादुर सिंह, मुखिया विपिन कुमार सहनी, उप मुखिया दिलीप पूर्वे आदि थे. हसनपुर : प्रखंड के गोदह गांव में गोदह दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के ़द्वारा 135 पशुपालकों के बीच बोनस के रुप मे 47274 रुपये का वितरण किया गया. राशि का वितरण पथ पर्यवेक्षक निरंजन कुमार सिंह ने किया. मौके पर लड्डुलाल साह, उमेश कुमार साहु, सत्यनारायण यादव, अरुण कुमार यादव, रामनारायण शर्मा , विजय यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version