लंबित योजनाओं को पूरा करने पर रहेगा जोर

समस्तीपुर, प्रतिनिधि . नये वर्ष में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का जोर योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारे जाने पर दिख रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के साथ शहरी व ग्रामीण समस्याओं को दूर करने पर विशेष नजर दिख रही है तो जिले के दोनों सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:04 PM

समस्तीपुर, प्रतिनिधि . नये वर्ष में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का जोर योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारे जाने पर दिख रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के साथ शहरी व ग्रामीण समस्याओं को दूर करने पर विशेष नजर दिख रही है तो जिले के दोनों सांसद का रुख पूर्व से चली आ रही लंबित परियोजनाओं को पूरा कराने पर ही दिख रहा है. इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में समस्याओं को चिह्नित कर उसके निदान की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की ओर भी इनका संकल्प नजर आ रहा है.फोटो संख्या : 13 समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान का कहना है कि उनके संसदीय क्षेत्र में वर्षों पहले आरंभ की गयी कई परियोजनाएं अब तक पूरी नहीं हो सकी है. जिसको पूरा कराने की दिशा में नये साल में उनका पूरा जोर रहेगा. इसमें खास तौर से लंबित रेल परियोजनाएं शामिल हैं. सांसद ने बताया कि नये साल में हसनपुर सकरी रेल खंड के कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. कुशेश्वर स्थान दरभंगा परियोजना भी उनकी प्रमुखताओं में शामिल होगा. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र की कई समस्याएं हैं जिन्हें चिहिंत कराया जा रहा है. क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रख कर उन समस्याओं को दूर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. फोटो संख्या : 11जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, ऑडोटोरियम, यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में आवश्यक पहल की जायेगी. साथ ही लोक संवेदना अभियान को सभी कार्यालयों में अविलंब लागू किया जायेगा. ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े. इसकी मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करायी जायेगी. जिले को स्मॉक फ्री बनाने की कार्य योजना है जो इस वर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version