केजीबीभी : 124 पदों पर नियोजन के लिए लिखित परीक्षा 11 से
प्राप्त हुए थे 1169 आवेदनविभिन्न कारणों से 220 आवेदनों की हुई थी छटनी प्रतिनिधि, समस्तीपुरलंबे अंतराल के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा शुरू की जा रही है. सभी पदों के लिए लिखित व साक्षात्कार परीक्षा आरएसबी इंटर […]
प्राप्त हुए थे 1169 आवेदनविभिन्न कारणों से 220 आवेदनों की हुई थी छटनी प्रतिनिधि, समस्तीपुरलंबे अंतराल के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा शुरू की जा रही है. सभी पदों के लिए लिखित व साक्षात्कार परीक्षा आरएसबी इंटर विद्यालय में आयोजित की जायेगी. इस संबंध में पीओ एसएसए संजय कुमार ने बताया कि वार्डेन सह शिक्षिका, पूर्णकालिक भाषा शिक्षिका, पूर्णकालिक सामाजिक विज्ञान शिक्षिका, पूर्णकालिक विज्ञान एवं गणित शिक्षिका व लेखापाल के लिए लिखित परीक्षा की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. 11 जनवरी को लिखित परीक्षा उक्त पदों के लिए आयोजित की जायेगी. वहीं आदेशपाल(क्रमांक 1-100 तक) पद के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी. 13 जनवरी को इसी पद के लिए क्रमांक 101 से 200 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. 14 जनवरी को क्रमांक 201 से 244 तक के अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे. साथ ही रात्रि प्रहरी/चौकीदार की भी 14 को ही उपस्थित होंगे. जबकि मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोइया पद के लिए साक्षात्कार 16 जनवरी को किया जायेगा. पीओ ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनके द्वारा दिये गये पते पर भेज दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को 9 जनवरी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वैसे अभ्यर्थी बीइपी कार्यालय से 10 जनवरी को संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा फल की सूचना अभ्यर्थियों को दिये पते अथवा दूरभाष एवं विभागीय वेबसाइट पर दी जायेगी.