डीबीटीएल से जुड़े तब भी जरूरी है आधार

समस्तीपुर : एक जनवरी से डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर अफ एलपीजी) योजना शहर में लागू हो जायेगी़ वर्तमान में गैस उपभोक्ताओं को डीएससी (डोमेस्टिक सब्सिडाइज्ड सिलिंडर) और डीएनएससी (डोमेस्टिक नन सब्सिडाइज्ड सिलिंडर) योजना के तहत सिलिंडर मिल रहे है जो उपभोक्ता योजना से लिंक हो चुके हैं, एक जनवरी से उनका खाता स्वत: डीएससी/ डीबीटीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:24 AM
समस्तीपुर : एक जनवरी से डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर अफ एलपीजी) योजना शहर में लागू हो जायेगी़ वर्तमान में गैस उपभोक्ताओं को डीएससी (डोमेस्टिक सब्सिडाइज्ड सिलिंडर) और डीएनएससी (डोमेस्टिक नन सब्सिडाइज्ड सिलिंडर) योजना के तहत सिलिंडर मिल रहे है जो उपभोक्ता योजना से लिंक हो चुके हैं,
एक जनवरी से उनका खाता स्वत: डीएससी/ डीबीटीएल में बदल जायेगा और सब्सिडी का पैसा उनके खाते में जाने लगेगा़ जो उपभोक्ता अभी भी योजना से लिंक नहीं हो सके हैं, उन्हे 31 मार्च 2015 तक सीधे कैश सब्सिडी मिलती रहेगी़ इसके बाद 1 अप्रैल से सभी गैस उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी का सिलिंडर लेना होगा़
फिर चाहें वह योजना से लिंक हुए हों या नहीं. हां यह जरूर है कि मार्च तक लिंक न हो पाने वाले उपभोक्ताओं को 30 जून तक का अंतिम मौका दिया जायेगा़ अब तक डीबीटीएल योजना से करीब 12 हजार गैस उपभोक्ता जुड़ चुके हैं़ इनके काफी उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके पास आधारकार्ड नहीं है लेकिन बैंक खाता के आधार पर वह योजना से लिंक हो चुके है़ं ऐसे उपभोक्ताओं को भी भविष्य में आधारकार्ड देना होगा़
गैस कंपनियों की मानें तो ग्रेस पीरियड और फिर पार्किग पीरियड के अंत तक यानी 30 जून तक उपभोक्ताओं को आधारकार्ड संख्या देना होगा़ ऐसा इसलिए ताकि कंपनियां सही उपभोक्ता की पहचान कर सकें और सब्सिडी का लाभ सही व्यक्ति को मिल़े उपभोक्ताओं से आधार कार्ड बनवाने के लिए एजेंसी संचालक कह रहे है़. सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए आधार कार्ड जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version