आमसभा में पेंशन के लाभुकों ने दर्ज करायी शिकायत
हसनपुर. प्रखंड के नुकनी पंचायत के पंचायत भवन पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें वृद्धापेंशन के लाभुकांे ने शिकायत दर्ज की कि आवेदन देने के बाद भी आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाता है. इस पर ग्रामीणांे ने सुधार करने का आग्रह किया. इसमंे कृषिकर्मी की कार्यशैली पर निराशा जतायी गयी और कहा गया कि […]
हसनपुर. प्रखंड के नुकनी पंचायत के पंचायत भवन पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें वृद्धापेंशन के लाभुकांे ने शिकायत दर्ज की कि आवेदन देने के बाद भी आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाता है. इस पर ग्रामीणांे ने सुधार करने का आग्रह किया. इसमंे कृषिकर्मी की कार्यशैली पर निराशा जतायी गयी और कहा गया कि अनुदान का लाभ सही किसानों को न देकर बिचौलिये के माध्यम से फर्जी किसानांे को इसका लाभ दिया जाता है. सदस्यों का कहना था कि इसकी जांच कराते हुए दोषी कृषि कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग उठायी गयी. इसके अलावा पंचायत के कई विकास के मुद्दांे पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रखंड कर्मी दिनेश सिंह, सीताराम मोची, शंभु प्रसाद सिंह, विनोद कुमार मुन्ना, दीपक कुमार सिंह, राजेश कुमार सुमन, राजेश सिंह, लीलानंद सिंह, रामचंद्र महता,े पप्पू चौपाल आदि मौजूद थे.