ध्यान के बिना उद्धार असंभव : प्रमोद

फोटो फारवार्ड :::::::हसनपुर. प्रखंड के महर्षि मेही आश्रम वीरपुर मंे आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन शुक्रवार को किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुआंे ने भाग लिया. इस सत्संग मे सिद्घपीठ कुप्पाघाट से आये परमहंस महराज के बाल बह्मचारी स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि बिना ईश्वर भक्ति से मानव का कल्याण संभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

फोटो फारवार्ड :::::::हसनपुर. प्रखंड के महर्षि मेही आश्रम वीरपुर मंे आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन शुक्रवार को किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुआंे ने भाग लिया. इस सत्संग मे सिद्घपीठ कुप्पाघाट से आये परमहंस महराज के बाल बह्मचारी स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि बिना ईश्वर भक्ति से मानव का कल्याण संभव नहीं है. उन्होंने भगवान कृष्ण की वाणी सुनाते हुए कहा कि गुरु के चरण मंे गये बिना तथा अंतर्मार्ग का रास्ता बिंदु ध्यान एवं ध्यान किये बिना जीव का उद्धार संभव नहीं है. इसको स्वामी आनंद बाबा, स्वामी रुदल बाबा व स्वामी निर्मलानंद बाबा द्वारा दिये गये प्रवचनांे एवं भजनों के भक्तिरस से निकलने वाले अमृतधारा के कारण श्रद्धालु अपने अपने स्थान पर घंटों जमे रहने को मजबूर हो गये. संपन्न हुए दो दिवसीय सत्संग के प्रवचनों के ध्वनि से आसपास के क्षेत्रांे का माहौल भक्तिमय बन गया. नये साल के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम से श्रद्घालुओं में काफी उत्साहित है. कार्य्रकम में संचालक स्वामी निर्मलानंद बाबा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव, डॉ आरके यादव, बौआ यादव, राज कुमार यादव, रामाश्रय यादव, रामउदार पासवान, डॉ मुकेश कुमार निराला, छोटेलाल यादव, आनंदी पासवान, रामविलास पासवान, सतीश दास आदि ने मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version