विधानसभा स्तरीय बैठक में मिली योजनाओं की जानकारी

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के रा. गजाधर चलितर अनुप्रिया मवि रासपुर पतसिया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय घटहाटोल में शुक्रवार को भाजपा की विधानसभा स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने की. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के रा. गजाधर चलितर अनुप्रिया मवि रासपुर पतसिया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय घटहाटोल में शुक्रवार को भाजपा की विधानसभा स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने की. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में नरेंद्र मोदी नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी है. उन्होंने आमलोगों के हित के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी कार्यकर्ताआंे को दी. बैठक में मुखिया राणा प्रभाकर सिंह व पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह नेे रासपुर पतसिया पूरब के विस्थापित परिवारों की समस्या की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने विस्थापितों की समस्याओं को अविलंब निराकरण करने की बात कही. घटहाटोल में सांसद से लोगों ने सड़क तथा पीएचसी खोलने की मांग की. मौके पर चंद्रकेत सिंह, जयमंगल प्रसाद यादव, रामप्रसाद राय, राणा जंगबहादुर सिंह, राणा खड़गबहादुर सिंह, राजकपूर सिंह, राजकुमार पाल, डॉ निगाहवान खान, सुरेन्द्र पासवान, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, रविश कुमार सिंह, रामा ठाकुर आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन मुखिया राणा प्रभाकर सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version