संत समागम का किया गया आयोजन

मोहिउद्दीननगर. महमद्दीपुर पंचायत अंतर्गत मनियर मरगंगपार में गुरुवार की शाम निरंकारी संत बाबा हरदेव राजमाता के जन्म दिवस पर संत समागम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में निरंकारी संत व श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ उपेंद्र राय ने किया. इस अवसर प्रवचन देते हुए निरंकारी महात्मा संत रामयतन जी ने उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

मोहिउद्दीननगर. महमद्दीपुर पंचायत अंतर्गत मनियर मरगंगपार में गुरुवार की शाम निरंकारी संत बाबा हरदेव राजमाता के जन्म दिवस पर संत समागम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में निरंकारी संत व श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ उपेंद्र राय ने किया. इस अवसर प्रवचन देते हुए निरंकारी महात्मा संत रामयतन जी ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रेम व नम्रता से लोगों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता है. इसके बगैर जीवन नीरस व बोझिल हो जाता है. इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया. मौके पर राजीव कुमार सिंह, जीतन महतो, जागदेव महतो, उषा देवी, सुनैना देवी, रामकली देवी आदि उपस्थित मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version