बारिश ने डुबोई आलू उत्पादक किसानों की पूंजी

मोरवा. बेमौसम के बरसात ने आलू उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों की सारी मेहनत जाती नजर आ रही है. एक ओर जहां गेहूं उत्पादक किसानो में खुशी देखी जा रही है. वहीं आलू एवं तंबाकू किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है. किसान बताते हैं कि बारिश के बाद अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:03 PM

मोरवा. बेमौसम के बरसात ने आलू उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों की सारी मेहनत जाती नजर आ रही है. एक ओर जहां गेहूं उत्पादक किसानो में खुशी देखी जा रही है. वहीं आलू एवं तंबाकू किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है. किसान बताते हैं कि बारिश के बाद अगर धूप निकला ओर अचानक तापमान में वृद्धि हुई तो आलू को बचा पाना मुश्किल होगा. प्रखंड क्षेत्र में चार हजार एकड़ भूमि में गेहंू व 16 सौ एकड़ में आलू की खेती इस बार किसानों बड़ी उम्मीद से कर रखी है. आलू की अच्छी कीमत होने से उत्साहित किसानों ने बड़े पैमाने पर इसकी खेती की. प्रखंड क्षेत्र में औसतन आलू की रोपनी दो महीने पहले ही की गयी है. जब आलू की फसल पूरे परवान पर था तो घने कोहरे ने उसे चपेट में ले लिया. किसान अपने दमखम पर स्प्रे कर उसे बचाने की कवायद कर ही रहे थे कि रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. किसानों को पूंजी डूबती नजर आ रही है. बारिश जितना लंबा खिंचेगा आलू उत्पादक किसानों की फजीहत उतनी ही ज्यादा होगी.

Next Article

Exit mobile version