डेढ़ किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रहुआ पश्चिमी गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस आशय की एक प्राथमिकी थाने में पदस्थापित सअनि कुमार प्रमोद ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब वो एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ मोटरसाइकिल से बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के रहुआ पश्चिमी गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस आशय की एक प्राथमिकी थाने में पदस्थापित सअनि कुमार प्रमोद ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब वो एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ मोटरसाइकिल से बैंक निरीक्षण कर लौट रहे थे तो रोहुआ खानपुर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक व्यक्ति को बैग लादकर पैदल जाते देखा. वहीं शक होने पर उसे रूकने को कहा तो वह भागने लगा जिसका पीछा उन्होंने पैदल ही किया. इसमें वह घायल भी हो गये. उसे दबोच कर जब बैग की तलाशी ली गयी तो बैग से अवैध नशीली पदार्थ गांजा पाया गया. थाना लाकर उसका वजन किया तो 1 किलो 600 ग्राम हुआ. वहीं पूछताछ करने के क्र म में उसने अपना नाम हायाघाट थाना क्षेत्र के विलासपुर पश्चिमी गांव वासी रामाश्रय राम का पुत्र रामसोगारथ राम बताया व रामभद्रपुर जाकर बेचने की बातें कही.

Next Article

Exit mobile version