गदुआ में सात घर जल कर खाक
हादसा. ढिबरी से लगी आग, लाखों का नुकसानफोटो संख्या : 11प्रतिनिधि, सिंघियाथाना क्षेत्र के गदुआ गांव के महादेव मठ के नजदीक बसे सहनी टोल में शुक्रवार की रात्रि ढिबरी से आग लग गयी़ इसके चपेट में पुरा टोल धू धू कर जल गया़ इसमें लाखों रुपया की समान जलने की अनुमान लगायी गयी है़ इस […]
हादसा. ढिबरी से लगी आग, लाखों का नुकसानफोटो संख्या : 11प्रतिनिधि, सिंघियाथाना क्षेत्र के गदुआ गांव के महादेव मठ के नजदीक बसे सहनी टोल में शुक्रवार की रात्रि ढिबरी से आग लग गयी़ इसके चपेट में पुरा टोल धू धू कर जल गया़ इसमें लाखों रुपया की समान जलने की अनुमान लगायी गयी है़ इस घटना के कुछ देर बाद बारिश होने लगी़ पीडि़त लोग महादेव मंदिर परिसर में शरण लेकर बड़ी कठिनाई से अपनी जान माल की सुरक्षा की़ जानकारी के अनुसार गदुआ गांव के सटे महादेव मठ के नजदीक सहनी टोल पर लोग सो रहे थे पुरवा हवा चल रही थी़ अचानक आग पूर्व से बसे ज्ञानी मुखिया के मशीन घर से आग की चिनगारी निकला़ लोगांे ने शोर मचायी जब तक अगल बगल के लोग पहुंचते पुरा टोल में असर्फी मुखिया, तेतर मुखिया, किशन मुखिया, बनारसी मुखिया, होरील मुखिया, अकलू मुखिया, चुनचुन मुखिया का घर जल कर राख हो गये़ घटना के समय मौजूद लोगों का कहना था कि आग इस प्रकार लगी की कोई भी व्यक्ति कुछ भी समान अपने घर से नहीं निकाल पाये़ अनाज, बरतन, कपड़ा के अलावा अन्य समान जल गये़ कुछ देर बाद बारिश होने लगी पास के महादेव मंदिर में लोग शरण लेकर अपनी अपनी सुरक्षा की़ सुबह होते ही बच्चे भोजन के लिये बिलख रहे थे़ मां उसे समझा रही थी कि क्या दूं तुझे खाने सब कुछ जल गया़ इस घटना के चौदह घंटे बाद कर्मचारी अमृतेश कुमार ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली़ उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार राहत चलाया जायेगा.