सदस्यों ने उठाये पीडीएस व विद्युत संबंधी समस्याएं

बिथान. पंचायत समिति भवन पर प्रमुख मंगली देवी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई. इसमें पीडीएस, खाद आपूर्ति, बिजली, बिथान में एपीएचसी खोलने, मार्केट कॉम्पलेक्स को अतिक्रमण मुक्त कराने समेत विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जमकर अपनी बातें को रखा. वहीं पूर्व की बैठक में जो बातें उठायी गयी थी. उस कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

बिथान. पंचायत समिति भवन पर प्रमुख मंगली देवी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई. इसमें पीडीएस, खाद आपूर्ति, बिजली, बिथान में एपीएचसी खोलने, मार्केट कॉम्पलेक्स को अतिक्रमण मुक्त कराने समेत विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जमकर अपनी बातें को रखा. वहीं पूर्व की बैठक में जो बातें उठायी गयी थी. उस कार्य का पदाधिकारियों के द्वारा जवाब की फोटो कॉपी क ागज नहीं दिये जाने और कई विभाग के पदाधिकारी आज की बैठक में अनुपस्थित रहने की बात प्रोसेडिंग में लिखकर भेजने की बात कही गयी. बिथान पंचायत के मुखिया दिलीप यादव ने प्रखंड स्थित पूर्व का बना मकान जो बिथान स्वास्थ्य केंद्र था उस मकान में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने व चिकित्सा और एएनएम की उपस्थिति की बात रखी. उन्होंने बताया कि जो स्वास्थ्य केंद्र नये जगह पर खुलने से लोगों को वहां जाने आने में असुविधा होती है. यह उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से प्रखंड के कई पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. पुसहो के मुखिया कैलाश राय ने बिजली के नये कनेक्शन गांवों में दिये जाने की बात कही. भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार महतो ने एमओ के द्वारा बड़े पैमाने पर पीडीएस प्रणाली में भ्रष्टाचार व डीलर के द्वारा गेहूं चावल तेल आदि नहीं दिये जाने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ आर राज, बीइओ मो. इफ्तेखार अहमद, बीएओ मो. जावेद हसन, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम बाली कुमार, मुखिया कैलाश राय, दिलीप यादव, रीना देवी, कमलाकांत यादव, पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ जयपुरिया, रामानंद साव, देवेंद्र यादव, बरकु राम, मनोज मुखिया, महेंद्र यादव, शंभू प्रसाद, बबीता कुमारी, अरविंद कुमार महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version