स्टेशन मास्टर के सरकारी आवास में चोरी

शाहपुर पटोरी. शाहपुर पटोरी के स्टेशन मास्टर रामकृपाल कुमार के सरकारी क्वार्टर से चोरों ने ताला तोड़कर शुक्रवार की रात लाखों रुपये मूल्य के सामान गायब कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब रामकृपाल स्टेशन पर नाईट ड्यूटी कर रहे थे. चोरों ने उनके सरकारी क्वार्टर संख्या टीबी-20 क से एक पैशन प्रो बाइक संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

शाहपुर पटोरी. शाहपुर पटोरी के स्टेशन मास्टर रामकृपाल कुमार के सरकारी क्वार्टर से चोरों ने ताला तोड़कर शुक्रवार की रात लाखों रुपये मूल्य के सामान गायब कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब रामकृपाल स्टेशन पर नाईट ड्यूटी कर रहे थे. चोरों ने उनके सरकारी क्वार्टर संख्या टीबी-20 क से एक पैशन प्रो बाइक संख्या बीआर21एफ/5689, एक टीवी, लगभग 15 हजार के जेवर सहित नगद रूपये चुरा लिये. इस घटना की खबर उन्हें तब लगी जब वे सवेरे ड्यूटी से लौटे. उन्होंने पाया कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. नालंदा निवासी रामकृपाल ने इसकी सूचना जीआरपी थाना बछवाड़ा एवं स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद एवं जीआरपी थाना के इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक हार्डवेयर की दुकान का कुंडी तोड़कर करीब 12 हजार रुपये की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह दुकानदार घनश्याम राय को इसकी जानकारी दुकान खोलने के क्रम में हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version