प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

फोटो संख्या : 11 व 12 हसनपुर. स्थानीय रेलवे परिसर में अतिक्रमित दुकानंे व झोपडि़यों को समस्तीपुर से आये दल ने दंडाधिकारी हसनपुर सीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन भी हटवाया. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर व मछुआपट्टी में अवैध रुप से बनी दुकानों व झोपडि़यों को हटाते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 4:02 PM

फोटो संख्या : 11 व 12 हसनपुर. स्थानीय रेलवे परिसर में अतिक्रमित दुकानंे व झोपडि़यों को समस्तीपुर से आये दल ने दंडाधिकारी हसनपुर सीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन भी हटवाया. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर व मछुआपट्टी में अवैध रुप से बनी दुकानों व झोपडि़यों को हटाते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा. प्रखंड के बुद्घिजीवियों का कहना है कि इन दुकानों के सहारे दर्जनों गरीब लोग अपने परिवार का भरण पोषण लंबे समय से करते आ रहे थे. दुकान हटने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या हो गयी है जिसको लेकर लोगों ने रेल प्रशासन से आग्रह किया कि इन लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि इनके घर में चूल्हा जल सके. मौके पर सीओ अमरेंद्र कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पीडब्लुआइ राकेश कुमार, दीपक कुमार, आइओडबलू आरके वर्मा, एइन वीर सिंह, जीआरपी के चंद्र शेखर शर्मा, आरपीएफ प्रभारी आरएन मिश्रा, राज कुमार पाल, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version