एभीएस की बैठक में कई मुद्देों पर हुई चर्चा
समस्तीपुर. मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला सचिव विजय कुमार गौड़ ने की. इसमें विभिन्न प्रखंडों से आये एभीएस ने हिस्सा लिया. बैठक में सरकार की ओर से कर्मियों की सेवा 60 वर्ष तक निर्धारित करने पर प्रसन्नता जतायी गयी. संगठन की मजबूती […]
समस्तीपुर. मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला सचिव विजय कुमार गौड़ ने की. इसमें विभिन्न प्रखंडों से आये एभीएस ने हिस्सा लिया. बैठक में सरकार की ओर से कर्मियों की सेवा 60 वर्ष तक निर्धारित करने पर प्रसन्नता जतायी गयी. संगठन की मजबूती को लेकर विचार किया गया. इसके साथ ही किये गये कार्यों के भुगतान को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर संगठन के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार झा, सुनील कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, अर्जुन राय, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.