भाजपा नेता ने असहायों में बांटे कंबल
फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में धुरलख पंचायत भुईंधारा चौक पर असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. भाजपा किसान मोरचा के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबल के वितरण समारोह की अध्यक्षता ओंकारनाथ झा ने की. संचालन मुकेश कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन […]
फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में धुरलख पंचायत भुईंधारा चौक पर असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. भाजपा किसान मोरचा के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह की ओर से उपलब्ध कराये गये कंबल के वितरण समारोह की अध्यक्षता ओंकारनाथ झा ने की. संचालन मुकेश कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मयंक शेखर किया. मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी शशिकांत आनंद, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार रंभू, प्रभात कुमार ठाकुर, राज कमल, सुशील ठाकुर, विपिन चौधरी आदि ने कहा कि गरीबों की सेवा हृदय से की जानी चाहिए. ठंड के कारण असहायों की स्थिति काफी गंभीर हो रही है. बिहार सरकार इसकी सुधि तक लेने के लिए तैयार नहीं है. सरकार की ओर से जो कंबल बंटवाये जा रहे हैं व पर्याप्त नहीं है. परंतु इसे नजर अंदाज किया जा रहा है. इससे ठंड को काटना गरीबों के लिए मुश्किल हो रहा है.