बिना कनेक्शन बिल भुगतान का टेंशन

विद्यापतिनगर. बिना विद्युत कनेक्शन लिये विपत्र भुगतान का टेंशन एक महादलित को बैचेन कर दिया है़ अनपढ़ होने के कारण इसकी शिकायत अनसुनी रह जाती है़ वाकया है साहिट पंचायत के महादलित टोल वृंदावन का़ यूं तो इस टोल के कई महादलित के नाम विद्युत विपत्र का आना लगा रहता है़ बिना मांगे मिला विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

विद्यापतिनगर. बिना विद्युत कनेक्शन लिये विपत्र भुगतान का टेंशन एक महादलित को बैचेन कर दिया है़ अनपढ़ होने के कारण इसकी शिकायत अनसुनी रह जाती है़ वाकया है साहिट पंचायत के महादलित टोल वृंदावन का़ यूं तो इस टोल के कई महादलित के नाम विद्युत विपत्र का आना लगा रहता है़ बिना मांगे मिला विद्युत कनेक्शन से सभी हैरान हैं़ दिलचन सदा ने इसे लेकर बताया कि मैंने कभी बिजली के लिये मांग नहीं की़ कहा रहने को घर नहीं है बल्व कहां जलेगा़ ठेकेदार ने वोटर आइडी की मांग की थी. यह कहकर कि कंज्यूमर पूरे होने पर ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा़ तब कुछ रुपये का भी उसने डिमांड किया था़ छह माह बाद विपत्र 762 रुपये विद्युत बकाया भुगतान का बिल भेजा गया है़ विद्युत विभाग से भेजे गये बिल में मीटर संख्या दर्शाया गया है़ जबकि जबरन बनाये गये इस उपभोगक्ता को अब तक मीटर नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version