कर्तव्य के निर्वहन से दूर होगा भ्रष्टाचार : वैराग्यानंद
फोटो फारवार्ड ::::शाहपुर पटोरी. मातृ प्रेरणा सत्संग संगठन के वार्षिक स्थापना समारोह के अवसर पर बहादुरपुर पटोरी महादेव स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. खलिलाबाद उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्घ कथावाचक स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज व प्रयागराज की अनुपमा रामायणी द्वारा प्रवचन दिया गया. स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य अपने कर्तव्य […]
फोटो फारवार्ड ::::शाहपुर पटोरी. मातृ प्रेरणा सत्संग संगठन के वार्षिक स्थापना समारोह के अवसर पर बहादुरपुर पटोरी महादेव स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. खलिलाबाद उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्घ कथावाचक स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज व प्रयागराज की अनुपमा रामायणी द्वारा प्रवचन दिया गया. स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य अपने कर्तव्य का निर्वहन कर समाज से भ्रष्टाचार को दूर कर सकता है. इस धरती पर मनुष्य भगवान की सबसे अच्छी कृति है किंतु व्यसनों में लिप्त वह अपने रास्ते से भटक गया है. यही दु:ख का मुख्य कारण है. तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन देश के कोने-कोने से आये कई विद्वान व भजन गायकों ने भगवान के भजन गाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. वहीं प्रयागराज की अनुपमा रामायणी ने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार और भष्टाचार बढ़ा है, तब-तब दिव्य महापुरूषों ने अवतार लिया है. उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण का अवतार भी इसी परिस्थिति में हुआ था, तब उन्होंने संसार का कल्याण किया था. परमात्मा का ज्ञान सद्कमार्ें से ही संभव है. संगठन की संयोजिका रंजना मिश्रा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में घंटों कई धार्मिक अनुष्ठान हुये. कार्यक्रम में हजारों श्रद्घालु शामिल हुये.