राशि भुगतान नहीं होने से उग्र वंचितों ने किया हंगामा

उजियारपुर. पतैली पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत भवन के प्रांगण में जमकर हंगामा किया. नीलम कुमारी, देवेंद्र प्रसाद सिंह, यशपाल सिंह, अनिता देवी, भुवनेश्वर सहनी, राजो महतो, देवेंद्र बैठा, राजेंद्र सहनी, रामाश्रय महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत बनाये गये शौचालय की राशि का भुगतान मुखिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

उजियारपुर. पतैली पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत भवन के प्रांगण में जमकर हंगामा किया. नीलम कुमारी, देवेंद्र प्रसाद सिंह, यशपाल सिंह, अनिता देवी, भुवनेश्वर सहनी, राजो महतो, देवेंद्र बैठा, राजेंद्र सहनी, रामाश्रय महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत बनाये गये शौचालय की राशि का भुगतान मुखिया के द्वारा नहीं किया जा रहा है. राशि के भुगतान के वे लोग 6 माह से अधिक से पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं वार्ड सदस्य रामाश्रय सहनी, निगरानी समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपमुखिया संगीता देवी ने भी बताया कि मुखिया पंचायत के विकासात्मक कार्यों के प्रति सजग नहीं हैं. वहीं पीआरएस ने बताया कि शौचालय निर्माण का फाइल मुखिया ने अपने पास रखी है. इसके कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में मुखिया पति चंद्रशेखर चौरसिया ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version