profilePicture

प्रतीक, आकाश, सौम्या ने मारी बाजी

फोटो संख्या : 10 प्रतिनिधि, समस्तीपुरपटेल मैदान के इंडोर स्टेडियम में चल रहेे जिला स्तरीय स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों के फाइनल मैच सोमवार को खेले गये. प्रतियोगिता में अंडर क्लास 8 बालक एकल के फाइनल में प्रतीक पाहेपुरी ने नीलमणि को 21-12 व 21-9 से पराजित किया. अंडर क्लास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:02 PM

फोटो संख्या : 10 प्रतिनिधि, समस्तीपुरपटेल मैदान के इंडोर स्टेडियम में चल रहेे जिला स्तरीय स्कूली एवं ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों के फाइनल मैच सोमवार को खेले गये. प्रतियोगिता में अंडर क्लास 8 बालक एकल के फाइनल में प्रतीक पाहेपुरी ने नीलमणि को 21-12 व 21-9 से पराजित किया. अंडर क्लास 8 बालक युगल के फाइनल में डीएवी स्कूल के प्रतीक पाहेपुरी व नीलमणि ने संत कबीर विद्यालय रोसड़ा विक्की कुमार व आदर्श विद्या मंदिर रोसड़ा के किशन राज की जोड़ी को 21-5 व 21-9 से पराजित किया. अंडर क्लास 10 बालक एकल फाइनल में प्रतीक पाहेपुरी ने राहुल कुमार को 21-13 व 22-20 से पराजित किया. अंडर क्लास 10 बालक युगल के फाइनल में पीसी हाइस्कूल पटसा के आकाश ठाकुर व डीएवी स्कूल के अभिषेक कुमार ने प्रतीक पाहेपुरी व प्रभाकर पाहेपुरी को 21-8 व 21-14 से पराजित किया. जबकि बालिका अंडर क्लास 10 एकल फाइनल में डीएवी की सौम्या सिंह ने आदिती सिन्हा को 21-9 व 21-16 से हराकर जीत दर्ज की. विदित हो कि रविवार के देर संध्या खेले गये अंडर क्लास बालक वर्ग एकल मैच के फाइनल मुकाबले में विभव गीतम ने किशन राज को 21-9 व 21-13 से पराजित किया था. मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन संघ के सचिव तरुण कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version