कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के बलहा घाट से पानी में तैरता हुआ सिर कटी लाश सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव के पांव में ब्रांउन कलर के मोजे थे. लाश बुरी तरह से सूज चुका था.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ही सुबह सबेरे गांव के लोग शौच के लिए बूढ़ी गंडक नदी की ओर गये थे. इसी क्रम में किसी की नजर पानी में तैर रहे शव पर पड़ी. बात तुरंत गांव में आग की तरह फैल गयी.
किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार व ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से छान कर बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही शव को उठाया गया लोग चौंक गये क्योंकि उसका सर गायब था. इतना ही नहीं गरदन के अंदर से अचानक खून की धारा फूट पड़ी. जिसे देखने से पता चल रहा था कि रक्त ताजा ही है. घटना स्थल के पास पुलिसिया तफ्तीश की परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
इसके कारण सिर कटी शव को लेकर पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां का कहना है कि लाश को लेकर जांच की जा रही है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. इधर, घटना स्थल पर फोटोग्राफी भी करायी गयी है. पहचान के लिए शव को 72 घंटे रखा जायेगा. जल्द ही युवक की पहचान कर ली जायेगी. साथ ही पूरे मामले का परदाफाश करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.