छिड़कावकर्मी की टैंकर से कुचल कर मौत

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित कल्याणपुर चौक पर सोमवार की अहले सुबह दरवाजे के निकट ही टैंकर से कुचल कर डीडीटी छिड़काव कर्मी सीता राम महतो (55) की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे दूसरे टैंकर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:25 AM
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित कल्याणपुर चौक पर सोमवार की अहले सुबह दरवाजे के निकट ही टैंकर से कुचल कर डीडीटी छिड़काव कर्मी सीता राम महतो (55) की मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे दूसरे टैंकर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले करने की कोशिश कर रही थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर टैंकर को मुक्त कराते हुए गंतव्य की ओर भेजा. साथ ही शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया. घटना को अंजाम देने वाले वाहन को लेकर चालक फरार होने में सफल रहा.
घटना के संबंध में बताया गया है कि सीताराम रात्रि करीब 1 बजे दरवाजे के निकट ही सड़क किनारे लघुशंका कर रहा था. इसी बीच गुजर रहा अनियंत्रित टैंकर उसे कुचलते हुए पास की दुकान का छज्जा में टकराते हुए निकल गया.
घटना की जानकारी होते ही घर व आसपास के लोगों ने वाहन को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए जिला प्रशासन को लिखा जायेगा. घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि इस पथ अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही है. बावजूद परिवहन विभाग की ओर से गति सीमा व चालक के मद्यपान की जांच के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों में रोष गहराता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version