शॉट-शर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति खाक
समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवॉल मार्केट में सोमवार की सुबह शॉर्ट-शर्किट से आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति खाक हो गये. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रभावित दुकानों में पालीवॉल ड्रग एजेंसी, भाई-भाई ड्रेसेज, मोबाइल पार्क, स्पोर्ट पार्क व होमियोपैथ क्लिनिक […]
समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित पालीवॉल मार्केट में सोमवार की सुबह शॉर्ट-शर्किट से आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति खाक हो गये.
मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रभावित दुकानों में पालीवॉल ड्रग एजेंसी, भाई-भाई ड्रेसेज, मोबाइल पार्क, स्पोर्ट पार्क व होमियोपैथ क्लिनिक शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों व कुछ अखबार विक्रेताओं की नजर मार्केट के अंदर से निकले रहे धुएं पर पड़ी, जब तक लोग समझ पाते, आग की तेज लपट दुकान के अंदर से उठने लगी.
स्थिति को भांपते हुए आसपास से गुजरनेवाले लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तो लोगों की भीड़ मार्केट के ईर्द-गिर्द इकठ्ठा हो गयी. इस बीच किसी ने घटना की जानकारी नगर पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर दस्ता मौके पर पहुंच कर मोरचा संभाल लिया, लेकिन पलट इतनी तेज थी कि आग को काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
आग के विकराल होते रूप और आसपास की दुकानों की ओर आग को बढ़ने से रोकने को लेकर फायर दस्ते ने तीन अन्य अग्निशमन दस्ते को मौके पर सहयोग के लिए बुला लिया. इसके बाद करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलवक्त दुकान के मालिक आग से होने वाले क्षति का आकलन करने में जुटे हैं. मार्केट के अंदर पांच दुकानों में आग से क्षति पहुंची है.इससे कयास लगाया जा रहा है कि लाखों की संपत्ति इसमें खाक हुई होगी.
नगर पुलिस ने दिखायी तत्परता
आग की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन दस्ते के साथ आग बुझाने में पूरी मुस्तैती से जुटी रही. नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ट्रैकशूट में ही मौके पर पहुंच कर आग की उठती लपट को आसपास की दुकानों की ओर बढ़ने से रोकने के लिए मशक्कत करते रहे. पुलिस जवानों को अग्निशमन दस्ते का सहयोग किया.
शहर में टली बड़ी अनहोनी
आग सुबह के समय लगी. अगर रात एक से तीन बजे के बीच के बीच लगी होती, तो ज्यादा नुकसान होता. स्टेशन रोड पर रात भर लोग चलते हैं, लेकिन एक से तीन बजे तक ये इलाका कुछ शांत हो जाता है. सुबह के वक्त आग से उठने वाले धुएं ने राहगीरों को चौंकने पर विवश किया अन्यथा आसपास की कई दुकानों में आग फैल सकती थी.