समस्तीपुर के स्कूल में ठंड से छात्रा की मौत

विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : प्राथमिक विद्यालय गढ़सिसई की दूसरी कक्षा की छात्रा अर्चना कुमारी की सोमवार को ठंड लगने से मौत हो गयी़. ठंड से बेजान दिखने पर एचएम बलबंत कुमार सिंह ने स्कूल के चार बच्चों के साथ उस छात्रा को उसके घर पहुंचाया. साथ ही अभिभावक से जल्द इलाज कराये जाने का सलाह दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:00 AM
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : प्राथमिक विद्यालय गढ़सिसई की दूसरी कक्षा की छात्रा अर्चना कुमारी की सोमवार को ठंड लगने से मौत हो गयी़. ठंड से बेजान दिखने पर एचएम बलबंत कुमार सिंह ने स्कूल के चार बच्चों के साथ उस छात्रा को उसके घर पहुंचाया. साथ ही अभिभावक से जल्द इलाज कराये जाने का सलाह दी थी़.
आठ वर्ष की छात्रा अर्चना अन्य दिनों की तरह ही सोमवार को विद्यालय खुले होने की जानकारी पर स्कूल आयी थी़. ठंड से ज्यादा परेशान देख उसकी सहेलियों ने यह बात एचएम से कही़. तब विद्यालय के बच्चे सफाई में जुटे थ़े. एचएम बलबंत कुमार सिंह ने दौड़ कर ठंड से कांप रही छात्रा को देखा़.
ठंड से उसका हाल बुरा था़ कंपकपा रही छात्रा की सांस रुक-रुक कर चलने की जानकारी मिली़ तब एचएम ने स्कूल के चार बच्चों पवन कुमार, राहुल कुमार, मोनू व रंजन के सहयोग से बीमार छात्रा को गढ़सिसई ग्राम स्थित उसके घर पहुंचाया.
छात्रा के पिता बैजू पासवान बेहतर चिकित्सा के लिये उसे लेकर दलसिंहसराय जा रहे थ़े इसी क्रम में रास्ते में ही बीमार छात्रा ने दम तोड़ दिया़ घटना को लेकर गांव व विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच शोक व्याप्त हो गया है़. इसको लेकर प्राथमिक विद्यालय गढ़सिसई सोमवार को बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version