विद्युत विभाग : गलत विपत्र से निजात नहीं
समस्या के समाधान के दिशा में विभाग को नहीं मिल रही सफलताप्रतिनिधि, समस्तीपुरविद्युत विपत्र संबंधी समस्याओं से 33 फीसदी उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल रही है़ लाइलाज समस्या बनी विपत्र संबंधी शिकायत के समाधान की दिशा में विद्युत विभाग का प्रयास कारगर नहीं हो रहा है़ किसी उपभोक्ता का यूनिट काफी बढ़ जाता है तो […]
समस्या के समाधान के दिशा में विभाग को नहीं मिल रही सफलताप्रतिनिधि, समस्तीपुरविद्युत विपत्र संबंधी समस्याओं से 33 फीसदी उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल रही है़ लाइलाज समस्या बनी विपत्र संबंधी शिकायत के समाधान की दिशा में विद्युत विभाग का प्रयास कारगर नहीं हो रहा है़ किसी उपभोक्ता का यूनिट काफी बढ़ जाता है तो किसी का बगैर मीटर रीडिंग के ही यूनिट दर्ज कर विपत्र भेज दिया जाता है़ काफी समय से विपत्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है़ समस्या के समाधान के लिए विद्युत कार्यालय का प्रतिदिन चक्कर काटना मजबूरी बन चुकी है़ समस्या से निदान दिलाने के उद्देश्य से विभाग के आलाधिकारी द्वारा विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया़ शिविर के दौरान सभी भागों से विपत्र संबंधी शिकायतें दर्ज करायी गयी़ इन समस्याओं के समाधान का इंतजार उपभोक्ताओं को है़ इसके अलावा पूर्व से भी कई उपभोक्ता विपत्र संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए परेशान है़ विभागीय स्तर पर ससमय विपत्र वितरण के उद्देश्य से मीटर रीडिंग का कार्य निजी एजेंसी को सौंपी गयी़ जिस उम्मीद से विभाग ने एजेंसी को कार्य सौंपा था वो आज कारगर नहीं हो सका है़ अधिकांश भागों में समय पर रीडिंग नहीं होने की समस्या कायम है़ इसको लेकर उपभोक्ता द्वारा शिकायतें भी दर्ज करायी जाती है़ इसके अलावा बगैर रीडिंग किये यूनिट दर्ज करने का खेल भी जारी है़ विद्युत कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद का कहना है कि विपत्र सुधार के लिए विभाग गंभीर है़ समस्या के समाधान के लिए शिविर लगाया गया़ मीटर रीडिंग व बगैर रीडिंग किये यूनिट दर्ज करने को विभाग ने गंभीरता से लिया है.