नामांकन के लिए पहुंचने लगे बच्चे

हसनपुर. प्रखंड के पीसी हाइस्कूल पटसा मंे नामांकन को लेकर कई जिलों के छात्रो की भीड़ उमड़ पड़ी है. वैसे हसनपुर के इस संस्थान के बेहतर शैक्षणिक माहौल व अन्य व्यवस्थाओं की चर्चा क्षेत्र के अभिभावकों के द्वारा भी की जाती है. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया जनवरी माह मे सरस्वती पूजा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 5:02 PM

हसनपुर. प्रखंड के पीसी हाइस्कूल पटसा मंे नामांकन को लेकर कई जिलों के छात्रो की भीड़ उमड़ पड़ी है. वैसे हसनपुर के इस संस्थान के बेहतर शैक्षणिक माहौल व अन्य व्यवस्थाओं की चर्चा क्षेत्र के अभिभावकों के द्वारा भी की जाती है. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया जनवरी माह मे सरस्वती पूजा तक शिशु वर्ग मे नामांकन फ्री किया जायेगा. साथ ही अन्य कक्षाओं के छात्राओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नामांकन पर विशेष छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सिंघिया माहे कैना, लगमा , भीरहा, दाथ , मंगलगढ़, परिदह, बड़गांव, देवरा, औरा, हसनपुर गांव के लिए विद्यालय प्रबंधन बस सेवा की शुरुआत पहले कर चुकी है. निदेशक श्री राय ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा प्रयासरत रहती है कि विद्यालय मे शैक्षणिक माहौल व्याप्त हो सके जिस वजह से विद्यालय के छात्र कई क्षेत्रों में परचम लहराकर विद्यालय का मान बढ़ाएं हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय में सीट सीमित होने के कारण पहले आओ पहले नामांकन कराओ प्रक्रिया की गई है.

Next Article

Exit mobile version